पत्नी की हत्या कर फरार हुआ सिपाही,जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

पटना में एक सिपाही ने अपनी पत्नी की हत्या कर फरार होने का मामला सामने आया है।घटना पीरबहोर थाना कैंपस की है। जहां एक सिपाही ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर रूम में ताला लगाकर फरार हो गया है। बताया जा रहा है आरोपी धनंजय पुलिस लाइन में पोस्टेड है और 2011 बैच का सिपाही है। वही धनंजय दो माह पहले ही पीटीसी का ट्रेनिग कर के लौटा था।बताया जा रहा है कि दो दिन पहले पति पत्नी प्रयाग राज कुंभ स्नान कर के लौटे थे।

दोनों की एक छोटी 5 साल की बच्ची है। कुंभ जाने से पहले बेटी को दोनों ने नानी के घर भेज दिया था। वही 2016 में दोनों की शादी हुई थी।मृतिका का नाम दीपिका भारती है। दोनों पति पत्नी थाना के पीछे सरकारी क्वार्टर के द्वितीय तल्ला में रहते थे। वही मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुँची तो देखा कि ताला लगा हुआ है फिर एफएसएल की टीम ने ताला तोरा गया तब जांच शुरू हुई है। हालांकि आरोपी धनंजय कुमार सिंह फरार बताए जा रहे है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।वही घटना की पुष्टि टाउन ASP दीक्षा ने की है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है। मौके पर तमाम वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं।

Share This Article