दीपावली में मिट्टी के दीए बनाने वाले कुम्हार बदलते मौसम के कारण हुए परेशान

Patna Desk

मुंगेर मे दीपावली के नजदीक आते दिया और मिट्टी के समान बनाने वाले कुम्हार दीया के अलावा काफी समान बनाने में जुटे हुए है। पर दाना साइक्लोन का असर अब इनके व्यवसाई पर दिख रहा है । साइक्लोन के कारण आकाश में काला बादल छाया हुआ है और हल्की बारिश भी शुरू हो गई । जिस कारण अब कुम्हार के द्वारा बनाए कच्चे माल नहीं सूखेंगे जिस कर उसे आग में पकाया नहीं जा सकता है ।

जिस दीए और अन्य सामनों को भट्ठा में लगाया गया उस भट्ठे का आग भी अब बुझने के कगार पर है । दीया बनाने वाले कारीगर ने बताया ऐसे में साइक्लोन का असर कब तक रहेगा यह कहना मुश्किल है । जो माल बन गए वो भी भींग रहे है। सभी को किसी तरह पानी से बचाया जा रहा है । पर नया माल जो बना है उसे सुखाना परेशानी का सबब है। और यही हाल रहा तो इस बार साइक्लोन के कारण कुम्हारों को दीपावली बमुश्किल ही मन पाएगी।

Share This Article