पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर से शुरू होने जा रही है। इस यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 500 जवानों के साथ 150 अधिकारी और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी।मुख्यमंत्री के आगमन के लिए सन्तपुर के कदमहिया गांव में दो नए हेलिपैड बनाए जा रहे हैं। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पास स्थित सन्तपुर घोठवा टोला में मुख्यमंत्री के आगमन से इलाके की तस्वीर और तकदीर बदलने की दिशा में काम तेज हो गया है। महिलाओं में इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।अति पिछड़े इस इलाके में जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं और आंगनबाड़ी सेविकाएं विभिन्न हस्तकला कृतियां बना रही हैं, जबकि कुछ महिलाएं मुख्यमंत्री के स्वागत में रंगोली बनाने में व्यस्त हैं।
वहीं, सरकारी योजनाओं को तेजी से जमीन पर उतारा जा रहा है और इलाके में स्वागत की जोरदार तैयारियां चल रही हैं।बगहा के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सरकारी योजनाओं की प्रभावी तरीके से निगरानी की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। वहीं, सन्तपुर के जदयू नेता धीरज साहनी ने कहा कि सरकार के आगमन को लेकर सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं, जिससे इलाके में खुशी का माहौल है।