पटना जंक्शन से शुरू हुआ रेलवे का ‘अमृत संवाद अभियान’, अब यात्रियों की राय से तय होंगी स्टेशन की सुविधाएं

Jyoti Sinha

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के अनुभव और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है। अब रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाली सुविधाएं यात्रियों के सुझावों और अपेक्षाओं के आधार पर विकसित की जाएंगी। इस दिशा में पहला कदम पटना जंक्शन से उठाया गया है, जहां यात्रियों से सीधे फीडबैक लिया जा रहा है।


यात्रियों की राय पहुंचेगी रेलवे बोर्ड तक

इस योजना के तहत दानापुर रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर फीडबैक अभियान चलाया जाएगा। यात्री अपनी राय और सुझाव रेलवे अधिकारियों को सीधे दे सकेंगे। ये सभी सुझाव मंडल, जोन और अंततः रेलवे बोर्ड को भेजे जाएंगे ताकि यात्रियों की जरूरतों के मुताबिक रेलवे सेवाओं को सुधारा जा सके।


पटना जंक्शन बना पहल का केंद्र

अभियान की शुरुआत पटना जंक्शन से की गई है। स्टेशन पर यात्रियों से बातचीत कर उनके अनुभव और अपेक्षाओं को जाना जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का मकसद स्टेशन पर साफ-सफाई, सुविधाओं की गुणवत्ता और यात्रियों की सुविधा बढ़ाना है।
इसी क्रम में रेलवे ने यात्रियों से ‘अमृत संवाद’ शुरू किया है — एक ऐसा संवाद अभियान जिसमें अधिकारी यात्रियों और स्थानीय लोगों से खुलकर चर्चा कर रहे हैं।


रेलवे अधिकारी कर रहे हैं सीधा संवाद

दानापुर मंडल के अधिकारी अब स्टेशनों पर यात्रियों और स्थानीय निवासियों से सीधे मिलकर बातचीत कर रहे हैं। उनसे स्टेशन की मौजूदा स्थिति, आवश्यक सुविधाओं और सुधार की जरूरतों के बारे में राय ली जा रही है।
यात्रियों से प्राप्त सुझावों के आधार पर सुविधाओं के विस्तार और विकास पर विचार किया जाएगा।


सुझावों पर होगी समीक्षा और कार्रवाई

यात्रियों से मिलने वाले सुझावों को पहले मंडल स्तर पर, फिर जोन और अंततः रेलवे बोर्ड में समीक्षा के लिए भेजा जाएगा
रेलवे प्रशासन का कहना है कि व्यावहारिक और उपयोगी सुझावों पर अमल किया जाएगा, ताकि यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिल सके।


उद्देश्य – यात्रियों की भागीदारी से आधुनिक स्टेशन

रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर शुरू किए गए इस ‘अमृत संवाद अभियान’ का उद्देश्य है कि यात्री खुद स्टेशन विकास प्रक्रिया का हिस्सा बनें
इस पहल के जरिये रेलवे न केवल यात्रियों की अपेक्षाएं समझेगा, बल्कि उनकी भागीदारी से स्टेशनों को अधिक आधुनिक और सुविधाजनक बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएगा।

Share This Article