राजीव प्रताप रूडी का बड़ा बयान, नीतीश कुमार ही रहेंगे एनडीए के सीएम चेहरा!

Jyoti Sinha

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर स्थित जिला अतिथि गृह में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार में एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। मीडिया से बातचीत में रूडी ने कहा – “नीतीश कुमार थे, नीतीश कुमार हैं और आगे भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे।”

अब तक इस पर सस्पेंस बना हुआ था कि एनडीए चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ेगा। लेकिन भाजपा नेता के इस बयान से तस्वीर साफ हो गई है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेज़ी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। रूडी ने उदाहरण देते हुए कहा कि “बिहार अब टेकऑफ प्वाइंट पर खड़ा है। कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक सब सेट है, बस उड़ान भरनी बाकी है।”

लालू परिवार और प्रशांत किशोर पर निशाना
रूडी ने इस दौरान विपक्ष पर भी हमला बोला। प्रशांत किशोर द्वारा बार-बार उठाए जा रहे पलायन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि असल में सबसे ज़्यादा पलायन लालू राज में हुआ था। पिछले 15 साल में लगभग 4 करोड़ लोग बिहार छोड़कर बाहर चले गए थे। अधिकारी से लेकर आम लोग तक राज्य से पलायन को मजबूर थे।

उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की यात्राओं को भी बेअसर करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर वोटर लिस्ट से नाम कटने की समस्या है तो बेहतर होता कि यात्रा निकालने के बजाय लोग अपना नाम जुड़वाते।

“बिहार में अब नहीं चाहिए स्टेबलाइज़र”
रूडी ने लालू शासनकाल की तुलना करते हुए कहा कि उस दौर में घरों में बिजली के लिए स्टेबलाइज़र लगाना पड़ता था। लेकिन आज नीतीश कुमार के कार्यकाल में हालात बदल गए हैं। बिजली, सड़क, शिक्षा और विकास की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।

Share This Article