NEWSPR डेस्क। उत्तरप्रदेश चुनाव में जेडीयू भी चुनाव लड़ेगी। लेकिन वहां बीजेपी के साथ गठबंधन होगा या नहीं अब संशय है। गठबंधन करने को लेकर पार्टी ने आरसीपी सिंह को जिम्मेदारी दी है। गठबंधन को लेकर केन्द्री मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी जेडीयू और बीजेपी एक साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। इस संबंध में भाजपा के नेताओं के साथ बातचीत चल रही है। जल्द ही इस पर कोई ठोस फैसला हो जाएगा। बता दें कि यूपी चुनाव में जदयू कम से कम 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, ताकि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए 13 सीटों पर जीत हासिल हो सके।
पटना स्थित अपने आवास पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आरसीपी सिंह ने उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने नीती आयोग की रिपोर्ट पर भी बोले । उन्होंने बिहार सरकार का बचाव करते हुआ कहा कि एक समय था जब बिहार में केवल 3 मेडिकल कॉलेज थे और अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज है। जीएनएम की ट्रेनिंग के लिये बेटियों को बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब ये सुविधा बिहार में हर जगह उपलब्ध है। बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधर रही है। और बेहतर होने में समय लगेगा।
सेंटर फॉर मॉनीटरिंग ऑफ इंडियन इकोऩॉमी के जारी आंकड़ों में बिहार में महीने भर मे 3.6 बेरोजगारी घटने के मामले पर केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने कहा कि ये अच्छी खबर है। आप जानते है कि केंद्र और बिहार दोनों का लक्ष्य है विकास ।आज बेरोजगारी ज्वलन्त मुद्दा है। लेकिन अब सिर्फ सरकारी नौकरी ही एक मात्र रोजगार का जरिया नहीं स्वरोजगार के भी अवसर बढ़े हैं और नीतीश सरकार ने राज्य में उधमी योजना चलाई है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़े है इसको देखते हुए निश्चित ही अच्छी खबर है।