बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं, और सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी रिशु कुमार ने आर्ट्स विषय में 93.6% अंक हासिल कर बिहार के टॉप-5 में अपनी जगह सुनिश्चित की है। रिशु के पिता राजकुमार मोदी, जो एक टेंट हाउस संचालक हैं, अपने बेटे की इस शानदार उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। रिशु ने न केवल अपने अनुमंडल का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने माता-पिता को भी गर्वित किया है।
शैक्षिक पृष्ठभूमि
रिशु की प्रारंभिक शिक्षा नगर परिषद के एक निजी स्कूल में हुई, जहां उसने 2023 में सीबीएसई बोर्ड से 89% अंक प्राप्त किए। इसके बाद उसने डीसी इंटर कॉलेज, सिमरी बख्तियारपुर में इंटरमीडिएट में नामांकन लिया। पढ़ाई के लिए पटना में एक निजी कोचिंग सेंटर से जुड़ने के बाद, खाने-पीने की समस्या के चलते वह वापस सिमरी बख्तियारपुर लौट आया। वहां उसने घर पर ही सेल्फ स्टडी करते हुए पटना के एक निजी कोचिंग सेंटर की ऑनलाइन क्लासेज लीं।
रिशु का वादा और सफलता
रिशु ने अपने माता-पिता से वादा किया था कि वह इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे अंक लाएगा। इसी वादे को निभाने के लिए उसने दिन-रात मेहनत की और अपने परिवार का मार्गदर्शन पाते हुए यह सफलता हासिल की। रिशु ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता रिंकी देवी, पिता राजकुमार मोदी, और बहनों अनु कुमारी व स्वाति कुमारी को दिया।
परिवार और मोहल्ले में खुशी
रिशु की सफलता से उसके दादा उपेंद्र मोदी और दादी इंदिरा देवी ने बेहद खुशी जाहिर की और उसे मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रिशु के पिता राजकुमार मोदी, जो घर से टेंट हाउस का काम करते हैं, अपने बेटे की इस उपलब्धि पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। जैसे ही यह खबर फैली, आसपास के लोग उसे बधाई देने के लिए उनके घर पर पहुंचने लगे।