-राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बिहारशरीफ पार्टी कार्यालय में अंबेडकर परिचर्चा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि नालंदा जिले में प्रखंड स्तर पर आगामी 21 मई से 28 मई 2023 तक अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने बहुत ही गंभीर मंथन करने के बाद यह निर्णय लिया है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संदेश को हम गांव-गव तक पहुंचाएंगे ताकि संविधान की सुरक्षा हो सके । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा जो संविधान लिखा गया था उसमें सभी के लिए समायोजित विकास की चर्चा है लेकिन आज बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखे गए संविधान को दिल्ली में बैठी केंद्र की सरकार संविधान को समाप्त करने का प्रयास कर रही है।
राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने कहा कि केंद्र सरकार की यह दोहरी नीति नहीं चलेगी क्योंकि संविधान से ही देश चलता है लेकिन आज की स्थिति ऐसी हो गई है मनुस्मृति के माध्यम से देश चलाने के लिए लोग सोच रहे हैं।