भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलघी अस्पताल के पास मंगलवार को एक सड़क हादसे में 17 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक की पहचान मंगल कुमार, पिता विलास मंडल, निवासी नारायणपुर चंडीस्थान के रूप में हुई है मिली जानकारी के अनुसार, मंगल कुमार अपने घर लौट रहे थे वह मेले से घूमकर वापस जा रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार बाइक ने मोड़ लिया बाइक सवार को बचाने के क्रम में उन्होंने ब्रेक लिया.
जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क किनारे जोरदार तरीके से गिर पड़े इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय स्तर पर ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज हेतु भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया फिलहाल वहां उनका इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि मंगल कुमार दो भाइयों में छोटे हैं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर हादसे के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सड़क सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.