आरपीएफ इंस्पेक्टर को घर में चोरी छुपे शराब का जाम छलकाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

बिहार मे शराबबंदी है पूर्वी चम्पारण ज़िलें के पुलिस छपमारी कर रही है शराब पिने वाले को गिरफ्तार का जेल भेज रही है।वही मोतिहारी बापू धाम रेलवे के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता को घर में चोरी छुपे शराब का जाम छलकाना महंगा पड़ गया है एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है एसपी ने साइबर डीएसपी वसीम अख्तर को इसकी जानकारी दी और वसीम अख्तर ने टाउन थाना के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर इस इलाके में आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के सरकारी निवास पर छापेमारी की जिसमें 22 बोतल ब्रांडेड शराब को पड़ा है.

वही आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के खिलाफ में लगातार यह शिकायत मिल रही थी बिहार में शराबबंदी कानून का वह धजिया उड़ा रहे थे और गुपचुप तरीके से घर पर शराब का जाम छलक रहे थे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार किया है।

Share This Article