बिहार मे शराबबंदी है पूर्वी चम्पारण ज़िलें के पुलिस छपमारी कर रही है शराब पिने वाले को गिरफ्तार का जेल भेज रही है।वही मोतिहारी बापू धाम रेलवे के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता को घर में चोरी छुपे शराब का जाम छलकाना महंगा पड़ गया है एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है एसपी ने साइबर डीएसपी वसीम अख्तर को इसकी जानकारी दी और वसीम अख्तर ने टाउन थाना के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर इस इलाके में आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के सरकारी निवास पर छापेमारी की जिसमें 22 बोतल ब्रांडेड शराब को पड़ा है.
वही आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के खिलाफ में लगातार यह शिकायत मिल रही थी बिहार में शराबबंदी कानून का वह धजिया उड़ा रहे थे और गुपचुप तरीके से घर पर शराब का जाम छलक रहे थे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार किया है।