समृद्धि यात्रा आज समस्तीपुर में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे 827 करोड़ की परियोजनाओं का ऐलान

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समृद्धि यात्रा के दौरान समस्तीपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जिले में कुल 188 विकास योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार, 29 जनवरी को समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत समस्तीपुर जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले में 827 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी कुल 188 विकास योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने नीतीश कुमार के दौरे से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की है।

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहर के जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आम जनता से सीधे संवाद कर विभिन्न योजनाओं को लेकर फीडबैक प्राप्त करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जिले के अलग-अलग विभागों की 71 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 470.24 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 273.22 करोड़ रुपये की लागत वाली 74 योजनाओं का उद्घाटन तथा 83.89 करोड़ रुपये की 43 योजनाओं का कार्यारंभ भी किया जाएगा।
इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में बनाए गए पंचायत सरकार भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण का आज समापन हो जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, समृद्धि यात्रा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक भी कर सकते हैं। इस बैठक में बिहार विधानसभा सत्र से पहले कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी 2026 से शुरू होगा, जबकि 3 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।

Share This Article