NEWS PR डेस्क: समस्तीपुर। लीडर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर परिसर में विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर संस्थान में अध्ययनरत बी.एससी. नर्सिंग, जी.एन.एम. नर्सिंग एवं ए.एन.एम. नर्सिंग पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना कर माँ सरस्वती से ज्ञान, विवेक एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छात्र-छात्राओं ने भक्ति गीत, सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्थान की चेयरमैन मोनी रानी ने सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि माँ सरस्वती का आशीर्वाद जीवन में अनुशासन, ज्ञान और नैतिक मूल्यों को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि लीडर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में संस्कार, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा को सेवा का माध्यम बनाएं और नर्सिंग जैसे पवित्र पेशे के माध्यम से समाज व मानवता की सेवा करें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान के प्राचार्य, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।