SBI PO Main Result 2025 घोषित, 1400 से अधिक उम्मीदवार हुए पास — अब इंटरव्यू की तैयारी शुरू

Jyoti Sinha

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा 2025 के मेंस रिजल्ट की घोषणा कर दी है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in या sbi.co.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

बैंक द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, 1400 से अधिक उम्मीदवार मेंस परीक्षा में सफल हुए हैं और अब वे इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे।


कब हुई थी परीक्षा?

SBI PO मेंस एग्जाम का आयोजन 13 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जून 2025 में शुरू हुई थी, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।


ऐसे देखें SBI PO Main Result 2025

  1. सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या sbi.bank.in पर जाएं।
  2. ‘Careers’ सेक्शन में जाएं।
  3. ‘Latest Announcements’ टैब पर क्लिक करें।
  4. SBI PO Main Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  5. खुली हुई PDF फाइल में अपने रोल नंबर को सर्च करें और डाउनलोड कर लें।

कुल पद और भर्ती प्रक्रिया

इस भर्ती के माध्यम से 541 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
यह बैंकिंग सेक्टर की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है, इसलिए हर साल लाखों छात्र इसमें हिस्सा लेते हैं।


अब अगला चरण — इंटरव्यू राउंड

मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में उम्मीदवारों की —

  • पर्सनालिटी टेस्ट
  • बैंकिंग नॉलेज
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
    का मूल्यांकन किया जाएगा।

इंटरव्यू पूरा होने के बाद बैंक द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर चयनित उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।

Share This Article