भागलपुर राजा राम मोहन राय साहब की कर्मस्थली रही है अपने भारत देश के पहले पत्रकार रहे 1819 में भारतीय भाषा में पहला समाचार-पत्र प्रकाशित हुआ था बंगाली भाषा का पत्र – ‘संवाद कौमुदी’ (बुद्धि का चांद) था उस के प्रकाशक राजा राममोहन राय थे अब अगर पत्रकारिता की रिपोर्टिंग के स्वभाव की बात करें तो…पत्रकारिता का मकसद लोगों को महत्वपूर्ण घटनाओं और मुद्दों के बारे में जानकारी देना होता है पत्रकारिता में समाचारों को इकट्ठा करना, उन्हें जोड़ना और प्रस्तुत करना शामिल है पत्रकारिता में लिखित,मौखिक और विजुअल कम्युनिकेशन के ज़रिए खबरें बताई जाती हैं पत्रकारिता में वर्तमान घटनाओं से जुड़ी गैर-काल्पनिक जानकारी पर ध्यान केंद्रित किया जाता है पत्रकारिता में सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन करना अनिवार्य है पत्रकारिता में तथ्यों की संवेदनशीलता, विकृति और हेरफेर से बचना चाहिए पत्रकारिता में लोगों को जागरूक करने की दिशा में काम करना चाहिए पत्रकारिता में अपने लाभ के लिए नैतिक मानकों से समझौता नहीं करना चाहिए अब रही बात खोजी पत्रकारिता की तो उसमें खेल पत्रकारिता,महिला पत्रकारिता,बाल-पत्रकारिता,आर्थिक पत्रकारिता, विकास पत्रकारिता केअलावा कई अन्य रूप भी हैं पत्रकारिता का दायरा व्यापक और विविधतापूर्ण है क्योंकि पत्रकारिता कई तरह के विषयों, मुद्दों और क्षेत्रों को कवर करती है। संक्षेप में पत्रकारिता और जनसंचार के निरंतर बदलते क्षेत्र हमारे परिवेश और दायरे को आकार देते हैं पत्रकारिता का मूल तत्व है…नई सूचनाएँ प्रदान करना, मनोरंजन करना, टिप्पणी करना, पाठक व दर्शक वर्ग तैयार करना.
भागलपुर से राष्ट्रीय प्रेस दिवस में “Changing Nature of Press” पर भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, ट्रेनी आईएएस गरिमा जैन, आईपीआरडी के जॉइन्ट डायरेक्टर नागेंद्र गुप्ता के अलावा ईस्टर्न बिहार ऑफ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव सिद्धार्थ, अनुज कुमार शिवलोचन, मंचासीन हो दीप प्रज्जवलन किया वही इस मौके पर जिले के पत्रकार श्यामानंद सिंह.सुबोध कुमार.आलोक झा.रवि आर्यन.आशीष रंजन.संजय कुमार.मिलिंद गुंजन.हनी झा.सुमित कुमार.विकास कुमार सिंह.कुणाल शेखर.शंभू भगत.राहुल कुमार सिंह.विनोद कुमार.सत्यपाल सिंह.संतोष कुमार.अरशद सहित जिले के कई पत्रकार मौजूद थे.