लोदीपुर थाना के समीप प्रारंभ हो रही है सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

Patna Desk

भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना के समीप विशनपुर जिछो गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान प्रारंभ हो रही है।

इसी बाबत आज 551 कलश सहित हजारों महिलाएं कलश शोभायात्रा भी शामिल हुई। बताते चलें कि इस भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास के रुप में वृंदावन से पधारी पूज्य डा लवी मैत्रेई जी अपने मधुर वाणी में भागवत कथा श्रवण कराएंगी।

Share This Article