NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर लद्दाख से आ रही। जहां एक बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 27 को यहां 26 जवानों से भरी एक बस नदी में गिर गई। इस हादसे में भारतीय सेना के 7 जवानों की मौत हो गई है। वहीं कई अन्य घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबर के मुताबिक हादसा लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में श्योक नदी के पास हुआ है। इस जानकारी मिलने के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। बचाव अभियान के तहत घटनास्थल से निकाले गए घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा थोइस एयरबेस से लगभग 25 किमी दूर हुआ है। बताया जा रहा कि बस लगभग 50-60 फीट की गहराई तक गिरी है। भारतीय सेना की ओर से बयान जारी किया गया है। इसमें सेना ने कहा है ये हादसा थोइस एयरबेस से लगभग 25 किमी दूर हुआ है।
वहीं पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने लिखा कि लद्दाख में हुई बस दुर्घटना से दुखी हूं, जिसमें हमने हमारे बहादुर जवान खो दिए हैं। मेरी संवेदनाएं दुखी परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों की जल्दी रिकवरी की कामना करता हूं। घटना के बाद सभी जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया है और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया है।