बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका पलक मुच्छल अपनी मधुर आवाज़ के साथ-साथ अपने मानवता भरे कार्यों के लिए भी मशहूर हैं। हाल ही में उन्हें किसी गाने के लिए नहीं, बल्कि 3,800 से ज्यादा गरीब बच्चों के दिल की सर्जरी करवाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है। पलक के इस नेक काम ने देशभर के लोगों के दिलों को छू लिया है।
बचपन के संकल्प से शुरू हुआ सफर
पलक मुच्छल का यह सफर यूं ही नहीं शुरू हुआ। बचपन में ट्रेन से यात्रा करते समय उन्होंने कुछ गरीब बच्चों को देखा, जो भोजन तक नहीं खरीद पा रहे थे। उसी क्षण उन्होंने मन में ठान लिया कि बड़ी होकर जरूरतमंद बच्चों की मदद जरूर करेंगी।
अपने भाई पलाश मुच्छल के साथ मिलकर उन्होंने ‘पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन’ की स्थापना की। इस संस्था के जरिए पलक अपने कॉन्सर्ट्स से होने वाली कमाई, बचत और दान की राशि का उपयोग उन बच्चों की दिल की सर्जरी में करती हैं, जिनके परिवार इलाज का खर्च नहीं उठा पाते।
संगीत के जरिए मानव सेवा का संदेश
पलक का मानना है कि “संगीत सिर्फ मनोरंजन नहीं, किसी की जिंदगी बदलने का जरिया भी बन सकता है।” उन्होंने अपनी कला और कमाई दोनों को समाज सेवा के लिए समर्पित किया।
केवल बच्चों की ही नहीं, उन्होंने कारगिल शहीदों के परिवारों की सहायता की और गुजरात भूकंप पीड़ितों के लिए 10 लाख रुपये का दान भी दिया था।
पति मिथुन बने मजबूत साथी
पलक की इस मुहिम में उनके पति और जाने-माने संगीतकार मिथुन हमेशा साथ रहे हैं। मिथुन ने एक इंटरव्यू में कहा था —
“अगर किसी दिन शो न भी हो, आमदनी न भी आए, तब भी किसी बच्चे की सर्जरी कभी रुकेगी नहीं।”
पलक की पहल बनी प्रेरणा
पलक मुच्छल आज न सिर्फ एक सफल सिंगर हैं, बल्कि हजारों बच्चों की जिंदगी बचाने वाली एक मिसाल बन चुकी हैं। गिनीज रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज होना सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि इस बात का सबूत है कि एक इंसान की मंशा और म्यूज़िक — दोनों मिलकर दुनिया बदल सकते हैं।