NEWS PR डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छत्तीसगढ़ में हुई घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में स्थित एक स्टील प्लांट में हुए धमाके में बिहार के गयाजी जिले के छह मजदूरों की जान चली गई। यह हादसा गुरुवार, 22 जनवरी 2026 को हुआ। सभी मृतक गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोटीबांध गांव के निवासी थे। एक ही गांव के छह लोगों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान श्रवण कुमार (22), जितेंद्र (37), बद्री भुइयां (42), राजदेव कुमार (22), विनय भुइयां (40) और सुंदर भुइयां (40) के रूप में हुई है। पीड़ित परिवारों ने काम के लिए बाहर ले जाने वाले ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सरकार से मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की अपील की है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छत्तीसगढ़ के ग्राम बकुलाही में स्थित रियल इस्पात एंड स्टील संयंत्र में हुए विस्फोट को बेहद पीड़ादायक बताया है। इस हादसे में बिहार के मजदूरों की मौत पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हादसे में जान गंवाने वाले बिहार के प्रत्येक मजदूर के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जबकि घायल मजदूरों को 50-50 हजार रुपये का अनुग्रह अनुदान प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
नीतीश कुमार ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि छत्तीसगढ़ सरकार के साथ समन्वय बनाकर घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराई जाए और मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।