सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का होगा सोर्दय करण, अजगैविनाथ धाम की तरह बनेगा स्टेशन

Patna Desk

भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे विभाग के सीनीयर डीएमई/डी जमालपुर के पदाधिकारी के .के.दास, सहायक अभियंता शर्मथगर्र, स्टेशन मास्टर बादल कुमार, गति शक्ति ईकाई , सैक्टर एक्सपर्ट सिविल प्रोगादित्य राय, वाणिज्यिक निरिक्षक प्रणय कुमार सहित रेलवे विभाग के कई अधिकारी पहुंचकर अमृत भारत योजना के तहत सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के सोन्दर्य करण पर फेज व फेज टु में चल रहे कार्यों को लेकर निरक्षण कर जायजा लिया गया .

इस दौरान रेल विभाग के रेलवे विभाग के सीनीयर डीएमई/डी के पदाधिकारी के .के.दास, सहायक अभियंता शर्मथगर्र,ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया कि अमृत भारत योजना के तहत सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का सोन्दर्य करण का कार्य फेज वन का कार्य लगभग पुरा हो गया है जो फेज टु में सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का थीम में अजगैविनाथ धाम की तरह बनेगा जो यह सोन्दर्य करण में लगभग 24. करोड़ 22 लाख की लागत से बनेगा, जिसमें पांच लिप्ट, एंव कांवरिया के साथ साथ रेल यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया गया है| इस दौरान रेल विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Share This Article