NEWSPR डेस्क। जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव के बीच चल रहा विवाद अब चरम पर पहुंच गया है। पार्टी के दो नेताओं के बीच का विवाद अब लालू परिवार तक पहुंच गया। लालू परिवार में भी विवाद अब खुलकर सामने आ गये। दरअसल तेजप्रताप यादव राबड़ी आवास पहुंचे थे। वो तेजस्वी यादव से मिलना चाहते थे। लेकिन उनको बैरंग ही लौटना पड़ा। मिलने की बात दो दूर, तेजस्वी यादव ने उनसे बात तक नहीं की। सुरक्षाकर्मियों ने तेजप्रताप को बताया कि तेजस्वी जी अभी आराम कर रहे हैं, उनसे आप नहीं मिल सकते हैं। जिसके बाद तेजप्रताप तिलमिला गये।
तेजप्रताप ने मामले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि तेजस्वी मेरे भाई है। उन्हे कोई भड़का रहा है। उन्हे हमसे मिलने के लिये कोई रोक रहा है। तेजप्रताप ने ये भी कहा कि तेजस्वी से मेरी बात हुई थी, वो मिलने के लिये तैयार था, लेकिन उसे कोई कहीं लेकर चला गया है। इस वजह से महारी मुलाकात नहीं हो पाई। गुस्से में तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी से उनकी बात शुरू ही हुई थी तभी संजय यादव ने उन्हें रोक दिया. तेजप्रताप ने बताया कि संजय यादव उन दोनों भाइयों के बीच में आ गए और उन्हें अपनी बात रखने से रोक दिया. इतना ही नहीं संजय यादव तेजस्वी को लेकर वहां से चले भी गए।