भागलपुर सावन के पवित्र महीने में श्रावणी मेला को लेकर इस बार सुल्तानगंज में एक नई पहल की गई है। पहली बार भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से कावड़ियों के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है।
यह टेंट सिटी श्रावणी मेले के दौरान हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है जहां कांवड़िया निशुल्क आकर आराम कर सकते हैं। इस टेंट सिटी में पीने के पानी साफ-सफाई, बिजली और प्राथमिक उपचार जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.