पटना में चोरों का आतंक: होली में खाली फ्लैटों से 30 लाख की चोरी

Patna Desk

पटना में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। होली के दौरान घर खाली देख चोरों ने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड स्थित हरदेव अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों को निशाना बनाया। शनिवार रात हुई इस वारदात में चोरों ने ताले तोड़कर नकदी और करीब 30 लाख रुपये के गहने उड़ा लिए।होली मनाने के बाद जब फ्लैट मालिक अपने घर लौटे, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था।

दीपांश के फ्लैट से चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के गहने और नकदी चुरा ली, जबकि दो अन्य फ्लैटों से भी कीमती सामान गायब मिला।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पत्रकार नगर थानेदार अभय कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share This Article