छठे दिन काम पर लौटे सफाई कर्मी,वेतन समय पर नहीं मिलने और कटौती करने का आरोप लगाकर गए थे हड़ताल पर

Patna Desk

भागलपुर, नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाई कर्मी ने छठे दिन गुरुवार को हड़ताल को खत्म कर काम पर वापस लौटे। नगर उपसभापति नीलम देवी के आश्वासन पर यह विरोध प्रदर्शन खत्म किया गया है। पिछले 6 दिनों से लगातार दर्जनों सफाई कर्मी कंपनी के खिलाफ वेतन कटौती और वेतन टाइम पर नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान इलाके में कूड़े का अंबार लगा था। सफाई कर्मियों का मांग था की एजेंसी के ठेकेदार के द्वारा वेतन में कटौती के साथ-साथ टाइम पर वेतन नहीं देता है।।

जिसको लेकर सफाई कर्मियों में नाराजगी थी।इसी को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए थे और संबंधित कंपनी के अधिकारियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रहे थे। दर्जन से अधिक सफाई कर्मी सुल्तानगंज नगर परिषद के उपसभापति नीलम देवी से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या को रखा समस्या सुनने के बाद उपसभापति ने कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार से फोन पर बातचीत किया और सफाई कर्मियों को काम पर रखने और टाइम पर वेतन देने की बात कही। जिसके बाद सफाई कर्मियों को आश्वासन उपसभापति ने दिया।

जिसके बाद हड़ताल को खत्म किया। मामले को लेकर उपसभापति नीलम देवी एवं नगर परिषद के प्रधान सहायक राजीव कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों की मांगों को कार्यपालक पदाधिकारी को फोन कर रखा गया। उन्होंने मांग को जायज मानते हुए सेकंड शिफ्ट में काम देने की बात की वही, सफाई कर्मियों ने कहा कि हमारी मांग कार्यपालक पदाधिकारी मान गए हैं। इसलिए हम लोग काम पर लौट रहे हैं। इस दौरान दो दर्जन से अधिक सफाईकर्मी मौजूद।

Share This Article