भागलपुर -कहलगांव.एनटीपीसी थानाक्षेत्र के भगलपुरा गॉंव से पुलिस को 45 वर्षीय व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है.मृतक की पहचान कहलगांव थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी गांव निवासी रामचंद्र ठाकुर के पुत्र मृत्युंजय कुमार ठाकुर के रूप में हुई है.ग्रामीणो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृत्युंजय अपने दोस्त मिथुन यादव के पिता के मृत्यु भोज खाने भगलपुरा गया था. भोजन के बाद उसके सीने में दर्द होने की बात बताई गई.साथ ही थोडी देर में ही उसके मौत होने की बात भी ग्रामीणो ने बताया.
लेकिन मृतक की पत्नी गौतमी देवी द्वारा पुलिस को दिये आवेदन में मिथुन यादव के परिजनों पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि मेरे पति को मिथुन यादव व अन्य सभी उसके परिवार के सदस्य मिलकर हत्या कर दिया है.सूचना मिलते ही एनटीपीसी की पुलिस घटनास्थल पर पहॅुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन प्रारंभ कर दिया है. मृतक की पत्नी गौतमी देवी ने बताया कि मेरे पति एनटीपीसी में ठेकेदार के अंदर सुपरवाईजर का काम करते थे.उनके साथ ही मिथुन यादव भी काम करते थे. देर साम तक फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहॅुंच कर छानबीन प्रारंभ कर दी है. समाचार लिखे जाने तक फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जुटी थी. मृत्युंजय तीन भाइयों में बडा था.घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है. वही एनटीपीसी थाना की पुलिस ने बताया कि संदिग्ध स्थित में शव बरामद हुआ है पुलिस सभी बिन्दु पर जॉंच कर रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट कारण का पता चल पायेगा.