बाढ़ के पानी में जलजीव की मौजूदगी अब लोगों के लिए बन रहा खतरा

Jyoti Sinha

भागलपुर में बाढ़ की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में पानी घरों तक घुस चुका है। इस बाढ़ के पानी में जलजीवों की मौजूदगी अब लोगों के लिए नया खतरा बन गई है ताज़ा घटना में, एक मगरमच्छ ने तीन लोगों को घायल कर दिया बताया जा रहा है कि इससे एक दिन पहले भी भागलपुर के कई इलाकों में मगरमच्छ के हमले में पांच लोग घायल हो चुके हैं .

पीड़ितों का कहना है कि बाढ़ के पानी में अचानक मगरमच्छ के आने से लोग दहशत में हैं और अब घर से बाहर निकलना भी खतरनाक हो गया है स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जबकि लगातार घटनाएं हो रही हैं उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तत्काल विशेष संज्ञान लेते हुए जलजीवों के खतरे को दूर करने के लिए कार्रवाई करे, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें,

Share This Article