राजधानी में रिटायर दारोगा का बेटा बेच रहा था शराब, अपने घर को ही बना दिया था गोदाम, जाने छापेमारी के बाद पुलिस ने क्या किया

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में शराबबंदी को फेल करने में एक बड़ी लॉबी जी-जान से जुटी है। मोटा मुनाफा होने के कारण इसमें पुलिस वालों से लेकर कई सफेदपोश भी शामिल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना में शनिवार को सामने आया। मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर शनिवार की रात राजीव नगर रोड नंबर-18 में रिटायर्ड दारोगा के बेटे के घर छापेमारी कर 10 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। आरोपित पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उत्पाद निरीक्षक सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुख्ता सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है।

मिशन होम डिलीवरी अभियान के तहत मद्य निषेध विभाग छापेमारी करने में जुटा है। शनिवार की शाम सूचना मिली कि राजीव नगर में शराब को डंप किया गया है। सूचना पुख्ता थी और ठिकाने का भी पता चला गया था। रात करीब आठ बजे टीम रोड नंबर-18 में स्थित पंकज के घर पहुंच गई। घर में दो फीट खाली जमीन के पास खोदाई देख संदेह हुआ। टीम ने उस जगह का सर्च किया तो तहखाने में दस कार्टन अंग्रेजी शराब मिली, जो कई ब्रांड के थे।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article