बिहार: खादी ग्रामोद्योग में चोरों ने किया हाथ साफ, दस लाख कैश समेत लाखों के कपड़े लेकर उड़न छू, प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए की चोरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर औरंगाबाद से है। जहां पुलिसिया गस्ती को धत्ता देते हुए अज्ञात चोरों ने रमेश चौक के पास स्थित खादी ग्रामोद्योग के विक्रय केंद्र से सेंधमारी कर दस लाख रुपये कैश एवं लाखों रुपये के खादी के कपड़े लेकर फरार हो गए। किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। खादी ग्रामोद्योग के विक्रय केंद्र से इतनी बड़ी चोरी की जानकारी यहां कार्य करने आए कर्मियों को रविवार की दोपहर लगी।

जब लोग स्टॉक का मिलान करने पहुंचे तब मामले का खुलासा हुआ। केंद्र के मैनेजर मोहन पांडेय ने बताया कि आज दोपहर को जब विक्रय केंद्र पहुंचा। तो केंद्र के पिछले हिस्से की दीवार पर सेंध मारा पाया गया। जब कैश काउंटर की जांच की तो दस लाख कैश गायब था और सारा कपड़ा बिखरा था।

वहीं चोरी की घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस जांच मे जुट गई है। चोरों द्वारा खादी ग्रामोद्योग से सटे एक और दुकान मे सेंधमारी की गई मगर चोर वहां चोरी करने मे सफल नहीं हो सका।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article