राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो हथियारबंद अपराधी एक मरीज की हत्या करने के इरादे से अस्पताल में घुस गए। गनीमत रही कि अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों और कर्मचारियों की सूझबूझ से एक अपराधी को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा अपराधी भागने में सफल हो गया।
गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह घटना 18 फरवरी को खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहटा जिया तमोली गली की है, जहां अपराधियों ने प्रेम राज शाह को वर्चस्व की लड़ाई में गोली मारकर जख्मी कर दिया था। इलाज के दौरान, हत्या की नीयत से दो अपराधी उसी अस्पताल में पहुंचे थे।सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे दोनों अपराधी सीढ़ी से कूदते हैं, और एक अपराधी गिरकर पकड़ा जाता है जबकि दूसरा भागने में सफल हो जाता है। गिरफ्तार अपराधी का नाम लक्ष्मण कुमार है, जो एक आपराधिक इतिहास वाला व्यक्ति है।पुलिस अब फरार अपराधी की तलाश में छापेमारी कर रही है।