ज़मीन विवाद को लेकर न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं दो महिलाएं

Patna Desk

भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो महिलाएं अपनी ज़मीन की रक्षा के लिए लगातार जिले के वरीय अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रही हैं महिलाओं का आरोप है कि कुछ दबंग लोग उनकी ज़मीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं और इस साज़िश में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हैं।

मामला सन्हौला थाना क्षेत्र के पोठिया गांव के आठ नंबर वार्ड का है पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनकी पुश्तैनी ज़मीन पर कुछ दबंगों की नज़र है और मामला कोर्ट में लंबित होने के बावजूद संहौला अंचल के अधिकारी और अमीन ने एकतरफा और झूठी रिपोर्ट सौंप दी है।महिलाओं का कहना है कि अंचलाधिकारी द्वारा बार-बार उनके घर पर मकान तोड़ने का नोटिस भेजा जा रहा है जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है हम बस इतना चाहते हैं कि हमें हमारी जमीन वापस मिल जाए। हम कोर्ट के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन अधिकारी दबंगों के साथ मिलकर हमसे सब कुछ छीनना चाह रहे हैं।फिलहाल पीड़ित महिलाएं जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही हैं अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है.

Share This Article