बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित और चर्चित परिवारों में शामिल कपूर खानदान पर आधारित खास डॉक्यूमेंट्री ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। कपूर फैमिली हमेशा से अपनी लाइफस्टाइल, किस्सों, और आपसी बॉन्डिंग की वजह से फैंस के लिए रहस्य और आकर्षण का केंद्र रही है। ऐसे में इस डॉक्यूमेंट्री की झलक दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं।
ट्रेलर की भावुक शुरुआत
ट्रेलर की शुरुआत एक बेहद दिल छू लेने वाले दृश्य से होती है—राज कपूर की 100वीं जयंती पर पूरा परिवार एक साथ नजर आता है। यह पल न सिर्फ भावुक है बल्कि डॉक्यूमेंट्री को एक खास भावनात्मक जुड़ाव देता है। इसके बाद फैमिली के सदस्य बताते हैं कि वर्षों से एक साथ बैठकर खाना कपूर परिवार की सबसे खूबसूरत परंपरा रही है।
रणबीर का मजेदार अंदाज़ छाया
ट्रेलर में रणबीर कपूर अपने कजिन्स के साथ किचन में हंसी-मजाक करते, खाना बनाते और शरारतें करते दिखते हैं। उनका यह हल्का-फुल्का, मस्तमौला अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
इस दौरान एक मजेदार खुलासा यह भी हुआ कि करीना कपूर को गॉसिप सुनने का काफी शौक है, जिस पर वह खुद भी मुस्कुरा उठती हैं।
सैफ की झलक ने फैंस को खुश किया, आलिया की कमी खली
ट्रेलर में परिवार के दामाद सैफ अली खान भी दिखाई देते हैं, जिन्हें देखकर दर्शक काफी उत्साहित नजर आए।
लेकिन फैंस को सबसे ज्यादा जिस चीज ने चौंकाया, वह थी आलिया भट्ट की गैरमौजूदगी। रणबीर ट्रेलर में पूरी तरह छाए रहे, लेकिन उनकी पत्नी आलिया का न दिखना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। फैंस पूछते दिखे—“आलिया कहाँ हैं? क्या वह इस डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा नहीं?”
21 नवंबर को होगी रिलीज
ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है। ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ 21 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, जिसमें कपूर परिवार के कई अनसुने और दिलचस्प किस्से देखने को मिलेंगे।