उपेन्द्र कुशवाहा का तेजस्वी यादव पर तंज , लालू यादव के कार्यकाल का दिलाया याद

Patna Desk

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता राज्य भर में यात्रा पर निकले हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। हाल ही में वे भागलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी चुनाव और वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे पर महत्वपूर्ण बयान दिए।उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि देश अब वन नेशन, वन इलेक्शन की दिशा में आगे बढ़ रहा है और बिहार में 2025 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने का संकेत मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका रुख भी एनडीए की तरफ है।

इसके साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को यह अच्छी तरह से पता है कि वे सत्ता में नहीं आ पाएंगे, यही कारण है कि वे बिना सोचे-समझे बयान दे रहे हैं। उन्होंने बीपीएससी के अभ्यर्थियों के प्रति अपनी सहानुभूति जताने के आरोप लगाते हुए यह भी याद दिलाया कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में बीपीएससी की परीक्षाएं बंद हो गई थीं।तेजस्वी यादव ने हाल ही में वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह ‘माई बहिन मान’ योजना के तहत दिए जाएंगे। इस पर उपेन्द्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा कि महिलाओं के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कामों की तुलना में तेजस्वी की घोषणाओं का कोई महत्व नहीं है।

Share This Article