विनय कुमार बने बिहार के नए डीजीपी, 2 साल रहेंगे पद पर

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार पुलिस महकमे में एक बड़ा बदलाव हुआ है। बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आलोक राज को उनके पद से हटा दिया गया है। अब उनकी जगह 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। विनय कुमार पहले पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के डीजी के रूप में कार्यरत थे। गृह विभाग द्वारा इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। विनय कुमार, जो 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, ने लंबे समय तक बिहार पुलिस में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाई हैं।

वह एडीजी, सीआईडी के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। विनय कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग में की है और बिहार में एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई है। अपनी सरलता और शालीनता के लिए मशहूर, विनय कुमार को उनकी शोध क्षमता के लिए भी सराहा जाता है। वह मोतिहारी के एसपी रह चुके हैं और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर तथा एडीजी सीआईडी के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।

जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, आईपीएस आलोक राज को बिहार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से हटा कर बिहार पुलिस निर्माण निगम पटना का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद आलोक राज को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था, और उस समय विनय कुमार का नाम भी डीजीपी पद के लिए चर्चा में आया था। इस बीच, आईपीएस जितेंद्र सिंह गंगवार का भी तबादला किया गया है। वे अब तक नागरिक सुरक्षा महानिदेशक सह आयुक्त के पद पर कार्यरत थे, लेकिन अब उन्हें महानिदेशक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का कार्यभार सौंपा गया है। इसके साथ ही, वे नागरिक सुरक्षा डीजी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

Share This Article