भागलपुर बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत भागलपुर में मतदान कार्य लगातार जारी है। सुबह से ही भारी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने भी आज भागलपुर विधानसभा के दुर्गाचरण उच्च विद्यालय स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया।
उन्होंने आम मतदाताओं की तरह काफी देर तक लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार किया और फिर मतदान किया।मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में राजेश वर्मा ने कहा इलेक्शन कमीशन के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराया जा रहा है। बिहार के मतदाता जागरूक हैं और बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। इस बार पहले से ज्यादा मतदान होगा और पूरे बहुमत के साथ हमारी सरकार बनेगी।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को साधुवाद देते हुए कहा कि दोनों के नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।राजेश वर्मा ने दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए भीषण कार धमाके को लेकर कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है लेकिन केंद्र सरकार की सभी जांच एजेंसियां पूरी मामले की जांच कर रखी है.