भागलपुर,बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2025 के अंतर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर घर-घर अलख जगाया जा रहा है, जिससे लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
बिहपुर, गोपालपुर, कहलगांव, सन्हौला, शाहकुंड, पीरपैंती, रंगरा चैक, सबौर, जगदीशपुर, सुल्तानगंज सहित जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियों ने जागरूकता रैली, रंगोली, मेहंदी, कैंडिल मार्च और संगोष्ठी के माध्यम से मतदान का संदेश दिया। जागरूकता रैली के दौरान ‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’ और ‘11 नवंबर को पहले मतदान फिर जलपान‘ जैसे नारों से पूरा गाँव गूंज उठा है।
इसके अलावा जीविका दीदियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर और उन्हें मतदान की तिथि, मतदान केंद्र और वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दे रही हैं। साथ ही उन्हें प्रेरित करते हुए कह रही हैं कि चुनाव 5 वर्ष बाद आता है, ऐसे में अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने के अपने अधिकार और इस अवसर को न गंवाएं। आपकी सही सोच और सही निर्णय राज्य का भविष्य तय करेेगा। वोट डालकर हमें अपना फर्ज निभाना है। इस दौरान जीविका दीदियों ने 11 नवंबर को निश्चित मतदान की शपथ ली एवं अपने घर-परिवार और समाज के योग्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर रंगोली का निर्माण करते हुए जीविका दीदियों ने कहा कि जिस प्रकार रंगोली में सभी रंगों का समावेश होता है उसी प्रकार लोकतंत्र में सभी जाति-धर्म, अमीर-गरीब, महिला-पुरुष, बूढ़े-जवान आदि सभी नागरिकों की भूमिका सर्वोपरी है।
जिले में जीविका द्वारा गठित 49 सीएलएफ में संगोष्ठी का आयोजन करते हुए मतदान के महत्व के बारे में चर्चा की जा रही है। दौरान जीविका दीदियों ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की लोकतांत्रिक परंपरा को सशक्त बनाने में योगदान दें।
भागलपुर जिले में 1970 ग्राम संगठन स्तर पर नियमित रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में जीविका दीदियां हिस्सा ले रही हैं। इस मौके पर जीविका दीदियों द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जिससे वे लोगों को मतदान के बारे में संदेश दे सकें।