NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में हो रहे नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होना है। इसको लेकर तमाम प्रत्याशी चुनावी प्रचार में जुटे हैं। लेकिन अब कुछ ही देर में ये शोर थम जाएगा। आज यानी सोमवार की शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद कोई भी उम्मीदवार अगर प्रचार करते पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।
दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि वोटिंग के साथ-साथ वोटों की काउंटिंग की भी तैयारी पूरी कर ली गई है। आपको बता दें, पिछले 20 दिसंबर को 156 नगर निकायों के मतदान की काउंटिंग हुई थी। नगर निकाय आम चुनाव, 2022 के तहत पहले चरण का चुनाव हुआ था, जिसमें वोटों की गिनती हुई थी। मतगणना सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चली थी और फिर रिजल्ट जारी कर दिया गया था।
5679 ईवीएम मसीनों को 1891 मतदान केंद्रों पर लगाया गया है। इसके अलावा 568 ईवीएम मशीनों को रिजर्व में रखा गया है क्योंकि किसी मतदान केंद्र पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी होती है तो उन्हें इस्तेमाल किया जाएगा। 629 भवनों के 75 वार्डों में मतदान केंद्र बनाया गया है। हर 4 भवनों पर 1 सेक्टर बनाया गया है। मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे मतदान केंद्रों पर लगाया गया है। वेबकास्टिंग भी इससे लाइव की जाएगी।
तीन बार अलग–अलग ईवीएम बटन वोटरों को दबाना होगा। ईवीएम में मेयर पद के लिए पीले बटन को दबाना होगा। डिप्टी मेयर के पद के लिए स्काई ब्लू बटन को दबाना है और वार्ड पार्षद पद के लिए सफेद बटन को दबाना पड़ेगा। 1280 गाड़ियों को चुनाव से जुड़े काम के लिए अधिग्रहण किया गया है। 900 पिकअप, 300 छोटी गाडियां और 80 बस हैं।