NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और इसी बीच भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.
सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी इसी हप्ते लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषण पत्र जारी कर सकती है. बताया जा रहा है की वसंत नवरात्रि में ये संकल्प पत्र जारी हो सकता है । बता दे की कांग्रेस पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए अपना न्याय पत्र जारी कर चुकी है.
सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति बनाई है, जिसकी दो बैठकें हो चुकी हैं.
बीजेपी को घोषणा पत्र लिए डेढ़ लाख से अधिक वीडियो के माध्यम से सुझाव आए हैं. वहीं चालीस हजार से ज्यादा सुझाव नमो ऐप पर आएं है। कुल मिलाकर भाजपा को घोषणापत्र के लिए जनता से लगभग 5 लाख सुझाव आए हैं.