पटना मे बढ़ा साइबर फ्रॉड का मामला,कैशियर की सूझबूझ से साइबर अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR DESK -साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं बिहार में भी साइबर फ्रॉड का मामला काफी हद तक बढ़ चुका है एक और जहां जामताड़ा और नालंदा साइबर अपराधियों का गढ़ माना जाता था तो वहीं राजधानी पटना भी इस लिस्ट मे शामिल हो गया है।

फोन से लोगों को लालच देकर शार्ट कट में ठगी के रुपए निकालने आए शातिर साइबर अपराधी पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है। फिलहाल  ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित इंडियन बैंक कार्यालय का है। जहां कैशियर की सूझबूझ से साइबर अपराधियों को कोतवाली थाने की पुलिस को हवाले किया गया है।

जानकारी के अनुसार इंडियन बैंक में दो लड़के 53 हजार कैश निकालने के लिए वेडरावल स्लिप से रूपए नहीं निकलने और खाता ब्लॉक की जानकारी कैशियर द्वारा खाता धारक इशू कुमार को दी गई है। जिसपर दोनों लड़के आपस मे लड़ पड़े आनन फानन में बैंक के कर्मियों द्वारा गार्ड की मदद से पकड़ा गया और कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

Share This Article