NEWSPR DESK -मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है।बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक ने थाना हाजत में अपने शर्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयाश किया ।जख्मी हालत में पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया ।जहा उसकी मौत हो गयी ।मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम मच गया ।वही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया ।वही एसपी के निर्देश पर ढाका डीएसपी व डीसीएलआर सहित पदाधिकारी पहुचकर जांच में जुटे है ।घटना झरोखर थाना की बतायी जा रही है।वही परिजनों ने पुलिस पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगा रहे है ।वही ग्रामीणों व परिजनों ने थाना का घेराव किया हुआ है।मौके पर सिकरहना डीएसपी सहित कई थाना पुलिस कैम्प किये हुए है,सिकरहना डीएसपी ने बताया कि झरोखर थाना में चोरी की दो बाइक के साथ एक को हिरासत में लिया गया था ।हिरासत में लिए गए युवक द्वारा शर्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया ।जिसका अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी ।सिकरहना डीएसपी द्वारा मामले की जांच किया जा रहा है ।जांच में दोषी पाए जाने वाले के बिरुद्ध कड़ी करवाई किया जाएगा।
