भागलपुर नवगछिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मां बम काली का विसर्जन समारोह खगड़ा वाली मां बम काली का धूमधाम और भक्ति-भाव के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने मां काली की विदाई में अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया. विसर्जन के दौरान वातावरण में धार्मिक गीतों और जयकारों की गूंज सुनाई दी. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी और उनसे सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.
धूमधाम से संपन्न हुआ विसर्जन यात्रा-
विसर्जन के लिए मां बम काली की प्रतिमा को भव्य झांकी के रूप में सजाया गया, जिसमें रंग-बिरंगे फूलों से सजावट की गई थी. जैसे ही प्रतिमा को नगर में भ्रमण के लिए निकाला गया, वैसे ही पूरा नगर भक्तिमय माहौल से भर उठा. श्रद्धालुओं ने माता की झांकी का दर्शन करते हुए फूलों और अबीर-गुलाल से स्वागत किया. विभिन्न मोहल्लों में लोग घरों से निकलकर मां बम काली को अंतिम दर्शन देने पहुंचे.
भक्ति-भाव में डूबे श्रद्धालु-विसर्जन यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं में विशेषकर युवा और बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था. माता के चरणों में श्रद्धालुओं ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और अपनी मन्नतों के साथ उनके आशीर्वाद की कामना की. स्थानीय पंडितों ने इस अवसर पर पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन किया, जिससे विसर्जन यात्रा को और भी पवित्र और भक्ति से भरा माहौल मिला.*पुलिस की कड़ी निगरानी में हुआ विसर्जन*विसर्जन यात्रा को सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती की थी. पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित रखने और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए तत्परता दिखाई. पुलिस की कड़ी निगरानी में श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण तरीके से मां का विसर्जन किया.*समाज के एकता का प्रतीक*मां बम काली का यह विसर्जन समारोह सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है. नवगछिया में हर वर्ष आयोजित होने वाला यह पर्व लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करता है. समारोह के समापन पर सभी श्रद्धालु एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम व्यक्त करते हुए अपनी-अपनी मंजिल की ओर लौटे.इस वर्ष का विसर्जन समारोह एक बार फिर इस बात का प्रतीक बनकर सामने आया कि आस्था और विश्वास से बढ़कर कोई चीज नहीं.
श्रद्धालुओं ने मां बम काली से अगली बार फिर आने का वादा करते हुए भक्ति-भाव से भरी इस यात्रा का अंत किया.नवगछिया थाना क्षेत्र में 6 जगहों पर प्रतिमा स्थापित किया गया था, जहां पर थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र में 6 जगहों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित हुई थी, सभी प्रतिमा का शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन किया गया है. वहीं परवत्ता थाना क्षेत्र के तीन जगहों पर मां काली का प्रतिमा शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जित किया गया है. सबसे पहले खगड़ा गांव में स्थापित मां बम काली का विसर्जन शोभायात्रा निकाला गया.