बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Patna Desk

पटना, 6 दिसंबर 2024: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पटना हाई कोर्ट के समीप स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर राजकीय समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री स्रमाट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, सांसद संजय कुमार झा, विधायक संजीव चौरसिया और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम में पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस दौरान सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों ने भजन-कीर्तन, बिहार गीत और बाबा साहेब के जीवन पर आधारित गीतों का गायन कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम ने बाबा साहेब के योगदान और उनकी महान विरासत को याद करने का अवसर प्रदान किया।

Share This Article