NEWS PR PATNA DESK- हमारे रेलवे का कारनामा पटना से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के नाश्ते में कीड़ा मिलने के बाद बवाल हो गया आपको बता दे कि यात्री की शिकायत पर Irtc ने जांच शुरू कर दिया है।
दरअसल आपको बता दे की पटना से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में या घटना हुई है नाश्ते में कीड़ा मिलने के बाद यात्री ने इसकी शिकायत कर दी इसके लिए खेत भी जाता है क्या और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
एक वीडियो में साफ तौर से या तस्वीर सामने आई है कि नाश्ते में किस तरह किरा मिला और लोगों ने वीडियो बना लिया वीडियो में दिख रहा है कि नाश्ते के डब्बे में कीड़ा मौजूद है रेल यात्रियों में इसको लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है।
जब बंदे भारत ट्रेन में इस तरह की लापरवाही सामने आई इससे पहले भी नाश्ते में कीड़ा मिलने की घटना कई बार सामने आई है जिसका वीडियो बनाकर लोगों ने रेल मंत्री तक शिकायत पहुंचा अब इसकी जांच भी की जा रही है।