BIG BREAKING- शादी समारोह में हथिया”रबंद बद”माशों ने अंधाधुंध की फाय”रिंग दो की मौत पांच घायल मचा कोहराम

Patna Desk

NEWS PR DESK- बिहार के आरा में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर एक शादी समारोह में हथियार बंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.जहां गोलीबारी की इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग बुरी तरह जख्मी है,जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.बताया जा रहा है कि कल देर रात शादी समारोह में दुल्हे की गाड़ी से साइड लेने को लेकर पूर्व का विवाद पुनः बढ़ गया।

और इसी विवाद में गांव के ही नामजद हथियार बंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और अन्य पांच लोगों घायल हो गए.घटना रविवार की देर रात अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहरपा गांव की है.इधर शादी समारोह में हुई खुनी वारदात की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी मिस्टर राज सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी.मृतकों में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहरपा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के 23 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार है।

जबकि दुसरा मृतक लहरपा गांव के ही रहने वाले संजय सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है,वहीं गई गोलीबारी में घायल हुए लोगों में लहरपा गांव के 30 वर्षीय पंकज कुमार,18 वर्षीय अप्पू कुमार और भुलुनी गांव निवासी 20 वर्षीय अक्षय कुशवाहा सहित पांच लोग शामिल हैं,जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.खुनी वारदात में घायल और घटना का प्रत्यक्षदर्शी पंकज कुमार ने बताया कि कल वो गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे,जहां दूल्हे की गाड़ी से साइड लेने को लेकर कुछ लोगों में विवाद हुआ और इसी विवाद में हथियार से लैस लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

हालांकि उन लोगों की पहले से भी दुश्मनी चली आ रही थी,इस घटना में मुझे और मेरे साथ करीब चार-पांच लोगों को गोली लगी है,जिसकी वजह से हम लोग घायल हो गए हैं,जबकि जख्मी युवक के परिजन प्रवीण कुमार ने बताया कि मेरा भाई गांव के एक शादी समारोह में खाना चल रहा था,इसी दौरान पूर्व के विवाद को लेकर गांव के कुछ लोग शादी स्थल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें हमारे भाई को भी गोली लग गई और वह भी घायल हो गया है.वही घटनास्थल पर छानबीन करने पहुंचे भोजपुर आईटी सेल के डीएसपी सैफ मुर्तजा ने बताया कि अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में पूर्व के विवाद में दो पक्षों के बीच एक शादी समारोह में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है,जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।

मृतकों में लवकुश कुमार और राहुल कुमार नाम के व्यक्ति हैं,जबकि गोलीबारी इस घटना में पांच अन्य लोग घायल है,जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.पुलिस टीम मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है,इस घटना में जो भी साक्ष्य है उसे एकत्रित किया जा रहा है और विधि संगत कानूनी प्रक्रिया की जा रही है,पुलिस जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश भी करेगी.बहरहाल शादी समारोह में अचानक अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों की मौत और कई लोगों के जख्मी होने की घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

Share This Article