प्यार में पागल पत्नी ने अपने ही पति की प्रेमी संग मिल कर कि हत्या

Patna Desk

औरंगाबाद प्यार में पागल पत्नी ने अपने ही पति को प्रेमी संग मिल कर टागी से कट कर हत्या कर दी है.घटना बारुण थाना क्षेत्र के धुरिया गांव की है पत्नी ने घटना को अंजाम उसे वक्त दिया जब पति घर में सो रहा था.

तभी किसी काम को लेकर पत्नी ने पति को बधार में लेकर गई और वहां अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को टागी से वार कर हत्या करवा दी और वहां से पत्नी अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई घटना के बाद से मृतकों को परिजनों में कोहराम मच गई है इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Share This Article