2 साल की मासूम माही की मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद मौ/त, सड़कों पर 100 मीटर तक घसीटती रही थी 2 साल की बच्ची

Patna Desk

भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से एक घटना सामने आई है, 2 वर्ष की मासूम की सड़क हादसे में इलाज के दौरान मौत हो गई, झारखंड के साहिबगंज जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 2 साल की मासूम बच्ची माही कुमारी की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत हो गई यह हादसा 29 अप्रैल को सोहनपुर भट्ठा मोठिया के पास हुआ, जब माही अपने घर के बाहर खेल रही थी उसी दौरान नशे की हालत में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने माही को जोरदार टक्कर मार दी और बच्ची को तकरीबन 100 मीटर तक सड़क पर घसीटता चला गया हादसे के तुरंत बाद परिजनों ने माही को मटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक होने के कारण उसे वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया सदर अस्पताल में भी बेहतर इलाज संभव न होने पर बच्ची को एक निजी क्लीनिक ले जाया गया, लेकिन वहां से भी उसे रेफर कर दिया गया अंततः उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह छह दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझती रही और अंततः 5 मई को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया माही के माता-पिता—काजल कुमारी और सुरेश कुमार मंडल—का रो-रो कर बुरा हाल है।

माही की दादी बुची देवी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब माही घर के बाहर खेल रही थी और अचानक नशे में धुत एक बाइक चालक ने आकर टक्कर मार दी। चालक बच्ची को काफी दूर तक घसीटता चला गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने संबंधित मोटरसाइकिल (नंबर JH 18 P 2319) को अपनी कस्टडी में ले लिया है। इस मामले में साहिबगंज के गौशाला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है कि माही दो भाइयों और एक बहन के साथ रहती थी और अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। परिवार का कहना है कि माही बहुत प्यारी और चंचल थी, जिससे वे बेहद प्यार करते थे। अब परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

Share This Article