औरंगाबाद जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहा देवर ने रिश्ता को शर्मशार कर रख दिया और नवविवाहिता भाभी के साथ जबरन ब्लातकार किया।घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की हैं।नवविहाहिता ने थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है की मैं पटना जिले की रहने वाली हूं मेरी शादी हिंदू धर्म के अनुसार हसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबोध सिंह के साथ 20/4/25 को हुई थी।शादी की सारी रस्म पूरा होने के बाद 21/4/25 को अपने ससुराल में आई तो रात्रि में मेरे पति ने मुझके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहे लेकिन थके होने के कारण उन्हें शारीरिक संबंध नहीं बनाने दी।
इसके बाद दूसरे दिन भी हमारे साथ उसी तरह का हरकत किया। इसी बीच तीसरे दिन जब रात्रि में कमरे में थी तो मझला देवर निकू कुमार ने हमारे साथ गलत करने की कोशिश की।इसी बीच तीसरा देवर मनीष कुमार ने हमारे साथ जबरन ब्लातकार किया और जब विरोध किया तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा पति नपुंसक हैं।घटना की सारी जानकारी अपने मायके वालों को दी।जिसके बाद हसपुरा थाना में आवेदन दी। इधर हसपुरा थाना के दारोगा सरस्वती कुमारी ने बताया की पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भेजा गया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही हैं।साथ ही तीनों लोग घर छोड़कर फरार हैं।