NEWS PR DESK- बिहार के फेमस शिक्षक और यूट्यूब स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर खान सर पीरबहोर थाना पहुंचे आपको बता दे की झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल होने खान सर पहुंचे थे पीरबहोर थाना से जुड़ा अपना किस्सा भी साझा किया।
आपको बता दे की खान सर ने कहा कि पहली बार झंडोतोलन में थाने पर आया हूं एक बार गांधी मैदान में मेरा मोबाइल खो गया था उस वक्त पीरबहोर में ही मैंने सनहा दर्ज करने आया था।
वही आपको बता दे की खान सर एक बड़ा काम करने जा रहे हैं जो उन्होंने बताया कि अपने नए अस्पताल की चर्चा करते हुए कहा कि गरीबों के चलते अस्पताल खोलने जा रहा हूं इस अस्पताल में गरीबों का विशेष ख्याल रखा जाएगा जो एक्स रें बाहर में 200 से 300 में होता है वह मेरे अस्पताल में सिर्फ 30 से 35 रु में होगा।