मुजफ्फरपुर में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत,13 मोबाइल प्रचार वाहनों को हरी झंडी!

Jyoti Sinha

मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने लोकतंत्र को और पारदर्शी व सहभागी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शनिवार को जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान का आगाज किया गया।

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत सेन ने समाहरणालय परिसर से 13 मोबाइल प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में जाकर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

लोगों को मिलेगी ट्रेनिंग
वाहनों के जरिए मतदाताओं को न केवल EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और VVPAT (वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) दिखाई जाएगी, बल्कि उन्हें इनके संचालन का सीधा अनुभव भी दिया जाएगा। प्रत्येक वाहन पर मास्टर ट्रेनर मौजूद रहेंगे, जो लोगों को मशीन की कार्यप्रणाली और मतदान की प्रक्रिया समझाएंगे।

20 दिनों तक चलाएगा अभियान
यह विशेष अभियान अगले 20 दिनों तक लगातार चलेगा। तय रूट चार्ट के अनुसार ये वाहन अलग-अलग इलाकों तक पहुंचकर जागरूकता फैलाएंगे। वाहनों पर लगाए गए बैनर और स्टैंडी भी संदेश को और प्रभावी बनाएंगे।

EVM और VVPAT पर भरोसा जताया
डीएम सुब्रत सेन ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि EVM और VVPAT पूरी तरह सुरक्षित व विश्वसनीय हैं। इस पहल से मतदाताओं में विश्वास बढ़ेगा और वे आत्मविश्वास के साथ मतदान केंद्र तक पहुंच सकेंगे।

Share This Article