पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिया है। आज राज्य में विकास कार्यों के लिए लगातार दिल्ली से पैसा आ रहा है। पहले लोग बिजली बिल को लेकर परेशान रहते थे, लेकिन अब बिहार के सभी लोगों को मुफ्त बिजली की सुविधा मिल रही है।वहीं, हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने भी पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए इतना काम किया है कि अब विशेष राज्य का दर्जा मांगने की जरूरत ही नहीं बची है।
मांझी ने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर विकास परियोजनाएं चल रही हैं—गया में 1300 एकड़ में औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण जारी है।
विष्णुपद और महाबोधि मंदिर को जोड़ते हुए कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है।
गया और पटना में टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं।गया रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
नमामि गंगे योजना के तहत “नमामि निरंजना फल्गु अभियान” शुरू किया गया है, जिसमें सोन नदी से पानी लाकर फल्गु नदी में मिलाया जाएगा ताकि इसे सतत सलिला बनाया जा सके।
आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे और वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है।
नवीनगर में 30 हजार करोड़ की लागत से थर्मल पावर प्रोजेक्ट का काम जारी है।बरंडी बराज योजना और स्टील प्रोसेसिंग यूनिट जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम हो रहा है।
मांझी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में जिस रफ्तार से विकास कार्य हो रहे हैं, वह ऐतिहासिक है और आने वाले समय में राज्य का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा।