NEWS PR DESK- भागलपुर शहर के लाजपत पार्क गली में पार्किंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया नगर निगम की गाड़ी अवैध रूप से खड़ी थी, जिसे हटाने के लिए यातायात प्रभारी ने निर्देश दिया इस पर गाड़ी चालक और यातायात प्रभारी के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
मामला बढ़ते ही नगर निगम के कुछ लोग वहां पहुंच गए और यातायात प्रभारी को घेरने लगे। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रभारी ने यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह को सूचना दी।
डीएसपी मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को समझाया। उनके प्रयास से माहौल शांत हुआ और विवाद सुलझ गया।