भागलपुर खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सनोखर वार्ड 1निवासी सुशील कुमार की पत्नी रवीना 38 के रूप में हुई है.मामले को लेकर मृतिका के परिजनों ने बताया कि 15 तारीख को रवीना को लेबर पेन हुआ.जिसके बाद उसे सदरअस्पताल अलौली में भर्ती कराया गया.डिलीवरी के बाद उसे दर्द हुआ जहां डॉक्टरों ने उसे खड़िया अस्पताल रेफर कर दिया.
जहां उक्त महिला की मौत हो गई. महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया है. गौरतलब हो कि उसे चार बेटे हैं एक बेटा आठ साल का बताया जा रहा है.बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मृतिका की मां ने कहा कि बच्चा होने उपरांत पानी चढ़ाया गया हालत गंभीर थी इसलिए डॉक्टरों ने कहा कि जाइए खगड़िया अलौली से भेज दिया गया. परिजनों डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.